बहन मनीषा वाल्मीकि को न्याय दिलाने के लिए वाल्मीकि समाज की ओर से आज जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
सुरेश पारखी ने बताया कि ज्ञापन में वाल्मीकि मेहतर समाज द्वारा बहन मनीषा वाल्मीकि के हत्यारों को फाँसी की सजा देने, मामले की सीबीआई जाँच करने, परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में समाज के महिला पुरूष उपस्थित थे।
इसी प्रकार जिले के निकटवर्ती दौसा जिले के लालसोट में लोगों ने यूपी के हाथरस में युवती से ज्यादती के बाद मौत होने और कथित तौर पर पुलिस प्रशासन द्वारा मृतका का शव का अंतिम संस्कार करने के मामले को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की। इस संबंध में ज्यादती के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारे देश में नारी की देवी की तरह पूजा होती है। उसी देवी के साथ लोग दुराचार कर रहे हैं। इसके साथ ही सभी सफाई कर्मचारियों ने जब तक बहन मनीषा को इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक हड़ताल पर रहने की बात कही। लोगों ने कहा कि जिस प्रकार निर्भया कांड में पीड़ित परिवार को सारी सुविधाएं व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी गई थी उसी प्रकार वाल्मीकि परिवार को भी समस्त सुविधाएं दी जानी चाहिए एवं आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इस अवसर पर महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और मृतका के लिए इंसाफ की मांग की। इस दौरान सोनू पवार, रवि चंडालिया, लेखराज, रामकेश किरण, दीपचंद टिंकू, तहसील अध्यक्ष रिंकू सभी ने मिलकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।