सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर उत्सव के दूसरे दिन यानि 20 जनवरी को प्रातः 8 बजे दशहरा मैदान में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा योग करवाया जाएगा।
प्रातः 9 बजे दशहरा मैदान से हम्मीर सर्किल होते हुए राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय तक रन फोर सवाई माधोपुर मैराथन का आयोजन होगा। मैराथन में 21 वर्ष से कम एवं 21 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरूषों की अलग-अगल श्रेणिया होंगी। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रातः 10ः30 बजे फर्स्ट लॉफ डॉ. मनीष शर्मा पॉलिक्लिनिक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे दशहरा मैदान में फुटबॉल मैत्री मैच का आयोजन होगा तथा अपरान्ह 3ः30 बजे दशहरा मैदान में कस्सा-कस्सी एवं सांय 4 बजे सवाई माधोपुर टेलेन्ट हन्ट सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।