जिला निर्वाचन अधिकारी सवाई माधोपुर सुरेश कुमार ओला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु सुव्यवस्थित मतदाता एवं निर्वाचन सहभागिता गतिविधियों के सफल एवं योजनाबद्ध क्रियान्वयन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 21 राजकीय विभागों के सहयोग से स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया है।
इस कड़ी में आज शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक खंडार के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के विद्यालयों में स्वीप गतिविधियां आयोजित की गई। ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि ब्लॉक खंडार के सभी विद्यालयों में ईएलसी बैठक, मतदाता रैली, मतदाता शपथ , निबंध प्रतियोगिता, रंगोली, पोस्टर एवं स्टाफ द्वारा मार्गदर्शन एवं उद्बोधन दिया गया।
समस्त ग्रामवासियों के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा मतदाता रेली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।तथा “जागरूक मतदाता, सशक्त लोकतंत्र” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ एवं बालक बालिकाएं उपस्थित थे
इसी प्रकार स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मॉडल स्कूल खंडार में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल खंडार के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया की इस दौरान मानव शृंखला, रंगोली, पोस्टर तथा मार्गदर्शन एवं उद्बोधन दिया गया। विद्यालय में सर्वप्रथम छात्रों के द्वारा श्रीराम शर्मा, अशोक मथुरिया आदि शिक्षकों की सहायता से छात्रों द्वारा मानव शृंखला बनाकर VOTE शब्द का प्रदर्शन किया गया।
वहीं विद्यालय के मुख्य द्वार पर भी पौधों के गमलों से वोट शब्द का प्रदर्शन किया गया। रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के द्वारा भी ड्राइंग और आर्ट एवं क्राफ्ट शिक्षिकाओं द्वारा “वोट देना मेरा अधिकार है” लिखवाकर तथा ईवीएम मशीन तथा पोलिंग बूथों का चित्रण करवाकर छात्र -छात्राओं को मतदान के लिए जागृत किया गया तथा अन्य लोगों में जागरूकता का प्रसार करने हेतु प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम में तीसरे सेगमेंट में मार्गदर्शन एवम उद्बोधन के अंतर्गत छात्रों को लोकतंत्र का महत्व समझाया गाय। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश गुप्ता, गिर्राज प्रसाद मथुरिया, मुकेश कुमार कौशल, श्रीराम शर्मा, अशोक कुमार मथुरिया, मनोज कुमार मीणा, बृजेंद्र शर्मा, शरद कुमार यादव आदि वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए।