कोटा: कोटा शहर की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने सायबर ठगी के मामले में एक आरोपी को गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने ऑनलाइन स्कीमों का झां*सा देकर एक महिला से 46 लाख रुपए अपने अकांउट में ट्रांसफर करवाए थे। पुलिस ने आरोपी संजय अग्रवाल को जोधपुर से पकड़ा है।
विज्ञान नगर निवासी प्रज्ञा पंसारी ने मामला दर्ज कराया था कि उसके साथ कुछ लोगों ने विभिन्न योजनाओं (स्कीमों) के लिंक डालकर धो*खे में रखा है और 46 लाख रुपए ठ*ग लिए है।विज्ञाननगर थाना सीआई मुकेश मीणा ने बताया कि टीम ने जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किया उसका पता लगाया।
इसके बाद आरोपी संजय अग्रवाल निवासी रॉयल हाइट्स बी 503, 5th फ्लोर, चाराली जिला डिब्रूगढ़ पश्चिमी आसाम, हाल रेहाबाड़ी गुवाहाटी आसाम को रेलवे स्टेशन के पास जोधपुर से पकड़ा है। आरोपी ने ठ*गों के साथ मिलकर अपने खाते में पैसे डलवाए थे।