केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसम्बर से प्रारंभ की जा रही है। प्रत्येक पंचायत में वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश सुनाया जाएगा। विकसित भारत संकल्प व यात्रा के संबंध में फिल्म का प्रदर्शन, मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थियों के अनुभव साझा किए जाएंगे इसके लिए जिले को निदेशालय स्तर से वैन उपलब्ध करवाई जा रही हैं। वैन तय रूट चार्ट के अनुसार ग्राम पंचायतों में पहुंच कर जागरूक करेंगी। जिले में यह यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत, स्थानीय निकायों में जाएगी। जिले में विभिन्न योजनाओं में पात्र लाभार्थियों, आमजन को लाभ देने के लिए कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत 16 दिसम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। मलारना डूंगर पंचायत समिति में 17 दिसम्बर को बहतेड़, फलसावटा, 19 दिसम्बर को करेल, नीमोद, 21 दिसम्बर को डिडवाडा, अनियाला पंचायत समिति बौंली में 16 दिसम्बर को जस्टाना, पीपल्दा, 18 दिसम्बर को पीपलवाडा, बांस टोरडा, 19 दिसम्बर को मामडोली, बड़ागांव सरवर सवाई मधोपुर पंचायत समिति में 16 दिसम्बर को अजनोटी, जटवाड़ा कलां, 18 दिसम्बर को लोरवाड़ा, बंधा, 20 दिसम्बर को सिनोली, नींदडदा चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति में 16 दिसम्बर को रवांजना डूंगर, रवांजना चौड़, 18 दिसम्बर को खिजूरी, पांचोलास, 19 दिसम्बर को मुई, कुश्तला, खंडार पंचायत समिति में 16 दिसम्बर को टोडरा, फलौदी, 18 दिसम्बर को हलौंदा, दुमोदा 19 दिसम्बर को चितारा, रामपुरा, 20 दिसम्बर को लहसोडा, छान में वेन जाएंगी और विभागीय योजनाओं का प्रचार करेंगी।