रोजगार शिविर 18 दिसम्बर को
जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सवाई माधोपुर (मॉडल कॅरियर सेन्ट) द्वारा 18 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय परिसर में रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार कार्यालय सवाई माधोपुर के सहायक निदेशक राजकुमार मीना ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र की कम्पनी कॉसमॉस द्वारा मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी अलवर, फार्मा कम्पनी गुजरात, फरूकावा मिंडा इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड हरियाणा, पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कोटा द्वारा मौके पर ही साक्षात्कार लिया जाएगा।
योग्यता दसवीं पास से लेकर स्नातक तक है एवं आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक शिविर में रिज्यूम, पासिंग मार्कशीट एवं आधार कार्ड की छायाप्रति अवश्य साथ लेकर आए। शिविर में नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
“विकसित भारत संकल्प यात्रा” के संबंध में बैठक 15 दिसम्बर को
“विकसित भारत संकल्प यात्रा” के संबंध में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली की निदेशक एवं जिला प्रभारी विकसित भारत संकल्प यात्रा श्वेता कुमार की अध्यक्षता में 15 दिसम्बर को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी।