सवाई माधोपुर के उलियाना गांव के ग्रामीणों ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच मेहंदी मीणा हत्याकांड में कार्रवाई को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मेहंदी मीणा हत्याकाण्ड मामले की निष्पक्ष जांच और नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने को लेकर एसपी सुनील कुमार विश्नोई को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि उलियाना गांव में गत 3 जून की रात को महिला मेहंदी मीणा की हत्या कर उसे घर में ही जला दिया गया था। वहीं गहने, नकदी और घरेलू सामानों की भी चोरी की गई। आरोपी पिछले पांच सालों से परिवार के सहयोग से धर्मराज, धनराज एवं इनकी मां मेहंदी मीणा को धमकी देते रहते थे। आरोपियों की तरफ से कई बार पीड़ित को गाली गलौज एवं मारपीट भी की गई है।
इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करवाई गई, लेकिन कोई पुलिस की ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आरोपियों के हौसले इस कदर बढ़ गए की आरोपियों ने मेहंदी मीणा की हत्या कर दी। जिसकी रिपोर्ट भी कोतवाली थाने में दर्ज करवाई गई है। आरोपी स्वयं को पागल और नशेड़ी साबित करने पर तुला हुआ हैं।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मेहंदी मीणा हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। ग्रामीणों ने मामले में आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने यहां तक फांसी की सजा की मांग की है। उल्लेखनीय है कि मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।