सवाई माधोपुर: विप्र संवाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष मनोज पाराशर अपनी दो दिवसीय संत दर्शन यात्रा के दौरान मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्रयागराज में चल रहे विश्व विख्यात महाकुंभ में पहुंचे। उन्होंने मंगलवार को मकर शक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित शाही स्नान में सपत्नीक स्नान कर पूजा अर्चना की।
पाराशर के प्रयागराज पहुंचने पर समाजसेवी विपिन कुमार सहित सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों ने उनका अभिनंदन किया। पाराशर ने इस अवसर पर महाकुंभ की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा की इस महाकुंभ में प्रत्येक सनातनी को पहुंचकर उत्साह और उमंग के साथ इस महाकुंभ में शामिल होना चाहिए। पाराशर ने इस अवसर पर कुंभ में पधारे साधु संतों से भेंट कर आशीर्वाद लिया।