
दिव्यांग एवं निराश्रित बच्चों को कराया रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण
बच्चों को पर्यावरण एवं वन्यजीवों की जानकारी देने के लिए संस्था मर्सी रिहैबिलीटेशन सोसाइटी की ओर से विशेष विद्यालय के दिव्यांग बालक बालिकाओं एवं मर्सी आश्रय गृह में आवासित निराश्रित बालकों को रणथंभौर नेशनल पार्क का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। बच्चों को वन्यजीवों एवं पर्यावरण की जानकारी देने के लिए बच्चों का रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन 3 एवं जोन 2 पर भ्रमण कराया गया। इस दौरान जोन 1 पर नर बाघ एवं जोन 2 पर टी 84 एरोहेड की शानदार साइटिंग से बच्चें खाशा रोमांचित हो गये।

बाघ-बाघिन के साथ साथ विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों जैसे चीतल, सांभर, जंगली सुअर, नीलगाय, मगरमच्छ एवं मोर आदि विभिन्न प्रकार के पशु – पक्षियों की साइटिंग से बच्चों के चेहरे पर एक अलग की उमंग नजर आई। संस्था के स्टाफ ने बच्चों का वन्यजीवों एवं पर्यावरण की जानकारी दी। पार्क भ्रमण के बाद संस्था की ओर से वन विभाग के अधिकारियों एवं कैन्टर चालक का आभार व्यक्त किया गया।