सवाई माधोपुर: नो मोर पेन ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से बीते शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। ग्रुप के मीडिया प्रभारी राजेश मुराडिया ने जानकारी देत हुए बताया कि नो मोर पेन ग्रुप के सदस्य शाहरुख खान, बृजेश मीणा के जन्मदिन के अवसर पर रणथंभौर ब्लड बैंक के बेसमेन्ट सवाई माधोपुर में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ फैशल कुरेशी ने सर्वप्रथम ब्लड डोनेट करके किया। शिविर में रणथंभौर ब्लड बैंक सवाई माधोपुर की टीम का सहयोग रहा। शिविर में कुल 65 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। जिसमें अधिकतर युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और टी-शर्ट कॉफी मग, पेड़-पौधे पर्यावरण संरक्षण के लिए देकर सम्मानित किया गया।
नो मोर पेन ग्रुप के सदस्य पिंटू गंभीरा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के अनुसार जन्मदिन के अवसर पर अनावश्यक खर्च ना कर बल्ड डोनेशन कैंप करके किसी को जीवनदान देना, इससे बड़ा कोई परोपकार नहीं हो सकता। यह हमारे युवा पीढ़ी के लिए बहुत ही सराहनीय पहल है। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य शकील खान, घनश्याम सैन दौसा, रकमकेश पीपलवाडा, मुकेश यादव, पिंटू गोठवाल, सोनू प्रजापत, दिलहेप्पी बैरवा, शाहरुख खान, बबलू सेवलिया, पिन्टू मीना विकास नागर आदि सदस्य मौजूद रहे।