टीम सुनारी के संयुक्त तत्वावधान में सरकारी स्कूल सुनारी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक सोनू प्रजापत ने बताया कि रक्तदान का शुभारंभ गांव के गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 70 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ। जिसमें से एक महिला ने भी रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले अधिकतर युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया।
शिविर सह संयोजक मुकेश यादव ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के फायदे बताए और कहा कि समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर बसराम मीना, विकास नागर, प्रेमराज सैनी, धर्मेंद्र, गोविंद, विनोद, लक्ष्मण, बुद्धिप्रकाश, वीरेंद्र यादव एवं राकेश सैनी आदि सदस्य मौजूद थे।