भारत विकास परिषद, हमीर शाखा शहर सवाई माधोपुर, रक्तदान जागृति एवं सर्व समाज सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 3 मार्च मंगलवार प्रातः 9 बजे से अग्रवाल सेवा सदन 72 सीडी स्कूल के पास शहर सवाई माधोपुर में होगा।
रक्तदान जागृति के रामप्रताप सिंह चौहान सहित कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए आज विधि क्लासेस, बृज विधि क्लासेस, एएमजी कोचिंग के छात्र छात्राओं, बैंक ऑफ बड़ौदा, पोस्ट ऑफिस, स्टेट बैंक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 72 सीडी, सोनी समाज, रैगर समाज, भीम आर्मी, एमआर यूनियन, बार एसोसिएशन, एचडीएफसी बैंक, कंडेरा समाज, खंगार समाज, जैन समाज, आदि से संपर्क कर रक्तदान के लिए आमंत्रित किया।