लोकसभा आम चुनाव 2024 में नियुक्त कार्मिकों के मतदान की सुविधा के लिए 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सवाई माधोपुर में स्थापित सुविधा केन्द्र में 17 अप्रैल को रामनवमी का अवकाश होने के कारण चुनाव कार्मिकों का प्रशिक्षण नहीं रखा गया है। परन्तु 17 अप्रैल को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुविधा केन्द्र का संचालन निरन्तर होगा। प्रभारी अधिकारी पीबी सेल एवं उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि सुविधा केन्द्र पर चुनाव में नियुक्त कार्मिकों के डाक मतपत्र से मतदान करने तथा ईडीसी वितरण की सुविधा यथावत जारी रहेगी।
सुविधा केन्द्र पर 17 अप्रैल को प्रातः 9ः30 बजे से सांय 6 बजे तक चुनाव कार्याे में नियोजित कार्मिक अपने डाक मतपत्र से मतदान तथा ईडीसी प्राप्त सकेंगे। उन्होंने समस्त कार्यालय अधीक्षकों, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से उनके विभागों के ऐसे कार्मिक जो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नियुक्त है उन्हें 17 अप्रैल को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सवाई माधोपुर में डाक मतपत्र से मतदान व ईडीसी प्राप्त करने के लिए अनिवार्य रूप से पाबंद करने का अनुरोध किया है।