लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 29 अप्रेल को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा अधिक से अधिक मतदाता कर अच्छी सरकार के निर्माण में भागीदार बने। मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्तरीय स्वीप समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में बैठक हुई।
बैठक में मतदाता जागरूकता के लिए शेरू के माध्यम से प्रतिदिन दिए जा रहे संदेश को लोगों तक पहुंचाने तथा मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही गई। इस मौके पर कवि, कलाकार एवं अन्य प्रतिभाओं के माध्यम से नए नए संदेश तैयार कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया।
मतदाता जागरूकता के लिए जिले में किए जा रहे नवाचारों के बारे में जानकारी दी गई तथा उपस्थित सदस्यों से नवाचार प्रस्तुत करने पर जोर दिया। बैठक में शुभंकर शेरू के माध्यम से नित्य नए वर्ग को संदेश के माध्यम से जागरूक करने के साथ ही मतदान के लिए प्रेरित करने वाले नवाचारों को क्रियांवित करने की बात कही गई। इस मौके पर कवियों को कविताओं एवं चित्रकार को शेरू के कार्टून आदि तैयार कर मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरित किया।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार, सहायक प्रभारी नीरज कुमार भास्कर, मोनिटरिंग प्रभारी डॉ. नगेन्द्र शर्मा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।