मतदान केन्द्रों पर पहुंचने पर मतदान दलों का मतदान दिवस पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के नवाचार के अन्तर्गत मतदान दल कल्याण प्रकोष्ठ प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने विकास अधिकारियों, ग्राम स्तरीय कार्मिकों के माध्यम से शानदार स्वागत सत्कार कराया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मतदान दल कल्याण प्रकोष्ठ प्रभारी होने के नाते महिला, युवा एवं विशेष योग्यजन प्रबंधित मतदान केन्द्रों सहित अन्य सामान्य मतदान केन्द्रों पर पहुंचने पर सभी मतदान कर्मियों का फूल-माला पहनाकर शानदार स्वागत सत्कार ग्राम स्तरीय कार्मिकों द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदान दलों को मतदान केन्द्रों पर पहुंचने पर स्वादिष्ट भोजन, स्वच्छ आवास, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है ताकि उन्हें 25 नवंबर को मतदान कराने में सुखद अनुभूति हो और वे अपना पूरा ध्यान मतदान प्रक्रिया पर केन्द्रीत कर सकें। उन्होंने इस दौरान विधानसभा क्षेत्र खण्डार के मतदान केन्द्र रा.उ.मा.विद्यालय खण्डार, बालेर सहित अंतिम मतदान केन्द्र ईसरदा पहुंचकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण एवं मतदान दलों का स्वागत भी किया।