वजीरपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी मोहन पुत्र बदरी माली को गिरफ्तार किया है। एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिला हाजा में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतू व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चन्द एवं विजय सांखला वृत्ताधिकारी वृत्त गंगापुर सिटी के सुपरविजन में थानाधिकारी योगेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नामजद आरोपी रामप्रसाद पुत्र गंगाधर माली निवासी डोब थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 23 मार्च को मोहन पुत्र बदरी माली निवासी डोब थाना वजीरपुर ने मामला दर्ज करवाया था कि मुझे रामप्रसाद ने पकड़ लिया और धर्मसिंह उर्फ पप्पू माली ने मेरे ऊपर करोसीन डाल दिया तथा उनके मामा के लड़के सीताराम निवासी गंगाजी की कोठी गंगापुर ने आग लगा दी। घटना के सम्बन्ध में थाना वजीरपुर पर तुरन्त ही में दर्ज किया जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 28 मार्च को रामप्रसाद पुत्र गंगाधर माली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी योगेन्द्र शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक सन्तोषी लाल, कांस्टेबल मानवेन्द्र, कांस्टेबल जीतेन्द्र आदि शामिल रहे।