जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में एवं हिमांशु शर्मा एएसपी सवाई माधोपुर एवं राजवीर सिंह चम्पावत पुलिस उपाधीक्षक शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम भीमसिंह हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल बुद्धिप्रकाश द्वारा दर्ज में साईबर सैल की मदद से ट्रेस आउट कर वांछित आरोपी सैय्यद बैग पुत्र अब्दुल हुसैन बैग भिश्ती निवासी मकान नं. 234/11 लाल गली, प्रदेशीपुरा, इन्दौर थाना प्रदेशीपुरा जिला इन्दौर राज्य मध्यप्रदेश को 19 मई को चकचैनपुरा से पकड़कर मामले के आईओ हैड कांस्टेबल भीमसिंह थाना मानटाउन द्वारा बाद तफतीश गिरफ्तार किया गया है।
सैय्यद बैग से घटना का माल सैमसंग कम्पनी का एन्ड्रायड मोबाइल बरामद किया जा चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 11 अगस्त 2022 को लल्लू लाल बसवाल पुत्र स्व. रामप्रताप खटीक निवासी बाल मंदिर कोलोनी, बजरिया सवाई माधोपुर ने थाना मानटाउन सवाई माधोपुर पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 7 अगस्त को रात करीब 9:20 बजे बाल मन्दिर कॉलोनी में बाइक पर सवार लड़के शर्ट की सामने की जेब में रखे सैमसंग कम्पनी के एन्ड्रायड मोबाइल को छीनकर भागने तथा चोरी हुए इस मोबाइल से रिश्तेदारों के यहां अश्लील फोटो व आपत्तिजनक बाते वाट्सअप पर भेजने का दर्ज करवाया गया था। आरोपी सैय्यद बैग को 20 मई को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जिला कारागृह सवाई माधोपुर भेज दिया गया।