मानटाउन थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी लोकेश उर्फ गोलू पुत्र बालाराम उर्फ बृजमोहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन, एएसपी सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा एवं राजवीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकिल चोरी के वांछित आरोपी लोकेश उर्फ गोलू पुत्र बालाराम उर्फ बृजमोहन निवासी धुलवास थाना सपोटरा जिला करौली को 12 मई को हैड कांस्टेबल प्रेमचन्द द्वारा मीना कॉलोनी बजरिया से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा घटना का माल मशरूका मोटर साइकिल पूर्व में ही बरामद किया जा चूका है। गत 30.11.2022 को परिवादी कौशल मेवाड़ा पुत्र सोहनलाल निवासी आईएचएस कॉलोनी थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर अपनी मोटरसाइकिल गुलाब बाग बजरिया के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने का मामला दर्ज करवाया गया था। मामले में पूर्व में तीन आरोपी विजय मीना, प्रेमसिंह व देवेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी लोकेश उर्फ ओलू मीना को 13 मई को न्यायालय में पेश कर जिला कारागृह सवाई माधोपुर में कराया गया।