मलारना चौड़ कस्बे स्थित सूरसागर तालाब से पानी निकासी के लिए निर्मित नाले की सफाई नहीं होने से नाला अवरुद्ध हो गया है। ऐसी स्थिति में वहां निवास करने वाले कई परिवारों के घरों में पानी भरा रहता है।
शंकर लाल कीर और सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कस्बे के आधे भाग की जल निकासी सूरसागर से होकर होती है। जिस की निकासी के लिए ग्राम पंचायत द्वारा नाले का निर्माण वकिया हुआ है, परंतु कुछ समय से नाले की सफाई नहीं होने से सूरसागर में जल स्तर बढ़ जाता है। हमारे घरों में पानी भरने की समस्या खड़ी हो जाती है। घरों में बैठने तक की जगह नहीं रह पाती है। इस विषय पर ग्राम पंचायत सरपंच रुक्मणी मीणा से बात करने पर उन्होंने शीघ्र ही नाले की सफाई करवाने की बात कही है।