सवाई माधोपुर: सामाजिक संस्था सुप्रीम फाउंडेशन, जसवंतगढ़ नागौर के तत्वाधान में युवाओं द्वारा एक परिंडा मेरा भी अभियान चलाया गया। फाउंडेशन के सदस्य अशोक शर्मा ने बताया कि सेठ सूरजमल तापड़िया की प्रेरणा से भीषण गर्मी के चलते बेजुबान पक्षियो के पानी पीने के लिए राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय परिसर विभिन्न स्थानों पर के परिण्डे लगाए हैं।
साथ ही उनमें प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारी सदस्यों को सौंपी गई। इस दौरान अशोक शर्मा, मोहन लाल शर्मा, हिम्मतसिंह चौहान प्राचार्य शंभू दयाल गौतम, साथ ही विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता अक्षय गुर्जर, रामलखन मीणा, ललित वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।