स्काउट सचिव महेश सेजवाल ने बताया कि रीको एरिया में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए है। सेजवाल ने बताया कि रीको कॉलोनी निवासियों से संपर्क कर घर में ही उपलब्ध संसाधनों से परिण्डे तैयार करवाए तथा वरिष्ठ लोहा व्यवसायी रघुनंदन मथुरिया एवं उनकी धर्मपत्नी रामपति देवी द्वारा शुरुआत कराई गई। सेवानिवृत्त डॉक्टर कजोड़मल मीना ने खेल में नियमित पानी भरने तथा गायों को चारा डालने की जिम्मेदारी ली। धर्मवीर सिंह राठौड़ ने पखेरुओं के लिए दाने पानी की जिम्मेदारी ली।
इसी प्रकार अग्रवाल टेंट हाउस, विजय वाटर प्लांट, सरस दूध डेयरी स्टॉफ वालों को परिण्डे में पानी भरने की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर सभी ने स्काउट गाइड की प्रकृति एवं पशु पक्षियों के प्रति भावनाओं की सराहना की तथा अच्छी वर्षा होने तक नियमित चारा, दाना डालने व पानी भरने का संकल्प लिया। इस पर स्काउट सचिव महेश सेजवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।