वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन की तृतीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक मंडल रेल प्रबंधक यू.सी.जोशी की अध्यक्षता में कोटा में 30 मई को संपन्न हुई जिसमें सवाई माधोपुर शाखा सचिव लोकेंद्र मीना भी शामिल हुए।
मीडिया प्रभारी कलीम खान ने बताया कि मंडल सचिव मुकेश गालव ने मंडल रेल प्रबन्धक के समक्ष सवाई माधोपुर के रेल कर्मचारियों की समस्याओं को उठाया गया।
जिनमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पीपीओ वितरण करने हेतु गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर तुग़लकाबाद शामगढ़ में कैंपआयोजित करना, MACPS के तहत गोपनीय रिपोर्ट को शीघ्र रिव्यू करके पदोन्नति आदेश जारी करने, सिग्नल विभाग की रिक्तियां भरना एवं फेलियर के समय सिग्नल विभाग के कर्मचारियों के IPS एवं सेक्शन में जाने हेतु मोटरसाइकिल हायर करना, मंडल के 40 गेटो की ड्यूटी रोस्टर के बदलाव करके 12 घंटे से 8 घंटे की ड्यूटी करना, सवाई माधोपुर स्टेशन पर आपात स्थिति में कर्मचारियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु रणथंबोर सेविका एवं गणगोरी अस्पताल के लिए रेफर करने के आदेश निकालना, स्वास्थ्य यूनिट की जांच हेतु 5000 के केस को बढ़ाकर ₹30000 करने के आदेश शीघ्र करना, पानी की समस्या को देखते हुए बगीची बोरिंग में पम्पसेट डालना, कॉन्ट्रेक्ट बेस पर सवाई माधोपुर हेल्थ यूनिट में महिला चिकित्सक लगाना और अस्पतालों के अनुबन्धों एवं जांच राशि बढ़ाने के आदेश 10 दिनों में निकालना शामिल रही।