सवाई माधोपुर: सर्दी के तीखे तेवरों और सुबह से घने कोहरे और धुंध के चलते सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर रोड़ खाली नजर आए। आम तौर पर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर यातायात का भार सहने के लिए एक मात्र सड़क होने के कारण सुबह से ही सवाई माधोपुर के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन शुक्रवार को कड़ाके की सर्दी के कारण अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे। लोगों का घर में रजाई से निकलने का मन ही नहीं हुआ।
वहीं कुछ लोग आग जलाकर तापते दिखे। लोग घरों से कम निकले। लेकिन जिनको बाहर निकलना पड़ा उनको सर्दी ने परेशान किया, उनमें मुख्य रूप से दुपहिया वाहन चालकों को सर्दी से अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सर्दी के कारण घरों में मौसमी बीमारी सर्दी, जुकाम, सर दर्द, कान दर्द, बदन दर्द, बुखार जैसी बीमारियां भी दिखाई देने लगी हैं। खासकर वरिष्ठ नागरिकों को तेज सर्दी के कारण शरीर में जकड़न, सांस सम्बंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी को जिले भर में हुई बरसात के कारण किसानों को फसलों में फायदा होने की उम्मीद है। वहीं बारिश के बाद सर्दी ने भी अपने तेवर तीखे कर लिये हैं। जिसके चलते सामान्य जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है। जिला प्रशासन की ओर से कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों का अवकाश स्वीकृत किया गया है। लेकिन 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चे कड़ाके की ठण्ड में स्कूल जा रहे हैं। वहीं घर से बाहर यात्राओं पर निकलने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी मौसम विभाग के अनुसार एक दो दिन सर्दी के तेवर कम नहीं होने का अनुमान है।