दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर महिला ने दिया ट्रेन में बच्चे को जन्म
दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर महिला ने दिया ट्रेन में बच्चे को जन्म, मध्यप्रदेश के निवासी अनिल सिकरवार अपने परिवार सहित जा रहे थे भरतपुर, सवाई माधोपुर से ट्रेन रवाना होने के बाद खुशबू को हुई प्रसव पीड़ा, पति ने ट्रेन की चैन पुलिंग कर रेलवे प्रशासन से मांगी मदद, चैन पुलिंग के बाद मलारना स्टेशन प्रबंधन आया हरकत में, दर्द से तड़प रही प्रसव पीड़िता की रेलवे कोच में कराई गई डिलीवरी, 108 एम्बुलेंस कर्मी आसिफ अली और सय्यद जाहिद अली ने कराई डिलीवरी, जच्चा और बच्चा को स्वस्थ हालत में कराया मलारना स्टेशन अस्पताल में भर्ती, इस दौरान करीब 45 मिनट तक ट्रेन मलारना स्टेशन पर खड़ी रही।