जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई आयोजित
जिला पर्यावरण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में समिति ने अनेक निर्णय लिए और संबंधित विभागों को इनकी पालना कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने प्रतिबंधित पॉलीथिन, प्लास्टिक कैरी बैग की बिक्री, उपयोग और भंडारण पर लगे प्रतिबंध की पूर्ण पालना के लिये मिशन मोड़ पर कार्य करने के निर्देश दिए है।
इसके तहत पॉलीथिन के होल सेल विक्रेताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बाजारों और सब्जी मंडी में इसके लिये समझाइश करने और जागरूकता कार्यक्रम चलाने के भी निर्देश दिए है। कलेक्टर ने डीटीओ तथा यातायात पुलिस को निर्देश दिये कि निर्धारित गति का उल्लंघन, डैक चलाकर ध्वनि प्रदूषण करने और दुर्घटना की संभावना बढ़ाने, ओवरलोड़ वाले वाहनों पर कठोर कार्रवाई करें।
कलेक्टर ने बैठक में अवैध बजरी खनन और परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने अवैध बजरी खनन और परिवहन में लिप्त वाहनों व उपकरणों की जब्ती और सुपुर्दगी में नियमों की पूर्ण पालना करने के आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए बनाए गए सभी चैक पास्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा इनकी मॉनिटरिंग करने, ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता समितियों का गठन कर बजरी माफिया से संबंधित सूचनाएं समय पर पुलिस को देने के लिये समझाइश करने के निर्देश दिये। उन्होंने एएमई को निर्देश दिये कि प्रथम चरण में कम से कम 10 चैक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगवायें तथा सतत मॉनिटरिंग की जाए।
कीटनाशकों के दुष्प्रभाव से बचायें:-
कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों की नियमित जांच कर सैंपल लें ताकि पता चलें कि कीटनाशक निर्धारित मानक अनुसार हैं या नहीं, निर्धारित दर से अधिक वसूली तो नहीं हो रही है। किसानों को समझायें कि निर्धारित मात्रा से ज्यादा कीटनाशक का उपयोग नहीं करें।
इससे किसान के साथ ही खाद्य सामग्री के उपभोक्ता को भी कैंसर सहित कई गंभीर रोगों का खतरा है। सीएमएचओ को निर्देश दिये कि खाद्य सामग्री विशेषकर पैक्ड आटे और खाद्य तेलों के सैंपल लेकर लैब में टैस्ट करवायें कि प्रिजर्वर की मात्रा मानक से अधिक तो नहीं है। कलेक्टर ने निजी और सरकारी अस्पतालों के कचरा निस्तारण में पूर्ण सावधानी बरतने के निर्देश दिये।
सामान्य चिकित्सालय के कचरा निस्तारण की मॉनिटरिंग के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर कार्रवाई के निर्देश भी दिए। सवाईमाधोपुर नगर परिषद क्षेत्र से प्लास्टिक कचरा निस्तारण की व्यवस्था, सूरवाल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के ट्रीटेड पानी का उपयोग कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किए जाने तथा एसटीपी सूरवाल के पास बनने वाले जैविक खाद के प्लांट के संबंध में जानकारी ली।
एनजीटी के आदेशानुसार रामेश्वर घाट पर चम्बल तथा अन्य स्थानों पर बनास, मोरेल, जीवद और ढील से निरन्तर सैंपल लेकर लैब टेस्टिंग की जा रही है। गत माह तक लिये गये सैंपलों की प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल से जांच रिपोर्ट आ चुकी है। बैठक में सालिड वेस्ट मेनेजमेंट के लिए जिले के 338 गांवो से 296 गांवों की डीपीआर बनने की जानकारी दी गई। सालिड वेस्ट मेनेजमेंट के लिए 18 बिन्दुओं की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, सीईओ जिला परिषद उत्तम सिंह शेखावत, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, डीएफओ जयराम पांडे, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता और नगर परिषद सहायक अभियंता नीलम कोठारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।