सवाई माधोपुर संनिर्माण मजदूर यूनियन एटक द्वारा मजदूरों की समस्याओं को लेकर श्रम विभाग कार्यालय के सामने 21 मार्च को धरना प्रदर्शन देकर मजदूरों की समस्या श्रम विभाग कार्यालय में रखी जाएगी।
संनिर्माण मजदूर यूनियन एटक की जिला उपाध्यक्ष शबनम ने बताया कि मजदूरों की मृत्यु क्लेम की बकाया राशि, शुभ शक्ति योजना के पेंडिंग आवेदनों का निस्तारण, परिचय पत्र के निरस्त होने पर पुनः बहाल करने आदि समस्याओं पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मजदूरों से अधिक से अधिक संख्या में श्रम विभाग कार्यालय के सामने पहुंचने का आह्वान किया।