महानिरीक्षक पुलिस, अपराध शाखा, राजस्थान, जयपुर व महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज, भरतपुर के द्वारा विजन-2030 का प्रारूप तैयार करने हेतु जिला स्तर के हितधारकों के साथ राजस्थान मिशन-2030 के संबंध में गहन परामर्श कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में दिये गये निर्देशों के क्रम में एसपी हर्षवर्धन अगरवाला द्वारा एएसपी सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व राजवीर सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीएडबल्यू सवाई माधोपुर तथा वृत्ताधिकारी शहर दीपक खण्डेलवाल वृत्ताधिकारी एससी व एसटी सैल राजेन्द्र रावत थानाधिकारी कोतवाली, मानटाउन, महिला थाना, अपराध सहायक, संचित निरीक्षक की उपस्थिति में जिले के समस्त हितधारकों सदस्य, जिला स्तरीय शान्ति समिति, सीएलजी सदस्य, अध्यक्ष, व्यापार मण्डल सवाई माधोपुर, एनसीसी सदस्य, एनएसएस सदस्य, स्काउट गाइड, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, अध्यक्ष, सदस्य, चाईल्ड लाइन सवाई माधोपुर अध्यक्ष, हाटेलियर्स एसोसिएशन रणथम्भौर, जेल विभाग सवाई माधोपुर, लोक अभियोजक, समाज कल्याण विभाग, आईबी सवाई माधोपुर, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य प्रबुद्वजनों को आमंत्रित करते हुए आज रविवार को मीटिंग हाॅल (काॅन्फ्रेन्स हाॅल), रिजर्व पुलिस लाइन जिला सवाई माधोपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में प्रबुद्वजनों एवं आमंत्रित सदस्यों द्वारा पुलिस एवं आमजन के बीच में बेहतर समन्वय स्थापित करने, प्रभावी अपराध नियंत्रण, बेहतर यातायात व्यवस्था, महिला सुरक्षा व अन्य सामाजिक विषयों पर चर्चा कि गई एवं भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने विचार रखे।