शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कि चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन रोजगार के अवसर विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य गोपाल सिंह ने स्वयं सेविकाओं को रोजगार में सहभागिता दर बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरनाथ अग्रवाल ने स्वयंसेवकों को स्वयं के पुश्तैनी उद्योगों को बढ़ावा देने को कहा, साथ ही उन्होंने सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार के अनेक अवसरों की जानकारी दी।
वर्तमान में आरएएस, आईएएस, कैट, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद एनएसएस व योजना मंच के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय एवं राजस्थान की अर्थव्यवस्था संबंधी सामान्य ज्ञान की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। कार्यक्रम में कॉलेज के संकाय सदस्य डॉ. शाहिद जैदी, हंसराज गुर्जर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका सैनी, मनमोहन शर्मा, शकील अहमद एवं परीक्षित हाडा उपस्थित रहे।