शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत स्नातकोत्तर एवं स्नातक स्तर के विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के नवीनतम प्रयासों से परिचित कराने हेतु 17 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह एवं संयोजक डॉ. अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला का विषय “ए स्टैप टुवड्र्स सस्टेनेबल फ्यूचर: ग्रीन हाइड्रोजन, एंटरप्रेन्योरशिप एंड एसडीजी विषय होगा।
कार्यशाला के समन्वयक एवं आयोजन सचिव डॉ. प्रेम सोनवाल ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य वक्ता इंजीनियर पुनीत अग्रवाल, प्रॉजेक्ट क्वॉलिटी लीड, आयरलैंड होगें। कार्यशाला में सतत विकास लक्ष्य, एंटरप्रेन्योरशिप एवं पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न आयामों, जिसमें मुख्य रुप से ग्रीन हाइड्रोजन एनर्जी पर प्रकाश डाला जाएगा। कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रतिभागी गूगल फॉर्म को भरकर अपना पंजीयन कराकर गूगल मीट के लिंक द्वारा जुड़ सकते हैं।