राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संग्रहालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर, सवाई माधोपुर डॉ. अमर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ़ फ्लोरीकल्चर, सवाई माधोपुर विशिष्ट अतिथि डॉ. लखपत मीणा रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
पर्यावरण संरक्षण के लिए अनमोल बातें बताई और वृक्षारोपण किये। मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर सवाई माधोपुर डॉ. अमर सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस ने स्वागत उद्बोधन किया। मुख्य अतिथि डॉ. अमर सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी हम सभी को उठानी चाहिए और खास कर युवा विद्यार्थियों को।
विशिष्ट अतिथि डॉ. लखपत मीणा ने पौधे लगाने का सही तरीका एवं सही समय पर प्रकाश डाला। इस मोके पर डॉ. घनश्याम बैरवा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को हरित शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में संग्रहालय में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग कम्पटीशन आदि के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
संग्रहालय द्वारा आयोजित किये गए पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग कम्पटीशन एवं दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के प्रतिभागियों द्वारा प्रकृति के प्रति रचनात्मक दृश्टिकोण को दर्शाने हेतु एक प्रदर्शिनी का भी आयोजन किया। इस अवसर पर संग्रहालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में संग्रहालय की वैज्ञानिक सुष्मिता नामाता ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
साक्षात्कार दिनांक -12.06.2024
आवेदन की अंतिम तिथि – 10.06.2024
मो. 946146 2222, 98876 41704