यश फाउंडेशन द्वारा आज 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। बौद्धिक दिव्यांग बालक एवं संस्था के समस्त स्टाफ द्वारा संस्था परिसर में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें बौद्धिक दिव्यांग बालकों एवं स्टाफ द्वारा कई प्रकार के योग किए गए।
संस्था डायरेक्टर सीमा अरोरा ने बताया की योग एक काम के तौर पर नहीं लेना है। हमें योग को जानना भी है, जीना भी है, अपनाना भी है, पनपाना भी है। जब हम योग को जिने लगेंगे तब योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख और शांति का जश्न मनाने का माध्यम बन जाएगा। संस्था स्टाफ विशेष शिक्षक ब्रजराज, नितेश, काशीराम, दीपक एवं प्रोजेक्ट सुपरवाइजर विकास नर्सिंगकर्मी, कपिल आदि ने बच्चों को योग कराएं तथा योग के महत्व के बारे में बताया।