पेट दर्द की दवा समझ युवक पी गया कीटनाशक, हुई मौ*त
सवाई माधोपुर: पेट दर्द की दवा समझ युवक पी गया कीटनाशक, कीटनाशक के सेवन से 24 वर्षीय युवक की हुई मौ*त, देर रात पेट में दर्द होने पर अंधेरे में युवक विवेक शर्मा ने अलमारी में से ली दवा की शीशी, युवक की तबियत बिगड़ने पर मां और पत्नी पहुंची कमरे में, पूछने पर युवक ने दवा लेने के बाद तबियत बिगड़ने की कही बात, देखने पर अलमारी में कीटनाशक की शीशी का ढक्कन मिला खुला, परिजन युवक को उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से युवक को जिला अस्पताल किया रैफर, युवक विवेक शर्मा ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, युवक की मौ*त के बाद कस्बे में शौक की लहर, खंडार थाना क्षेत्र की है घटना।