28 वर्षीय युवक ने किया सुसा*इड
मलारना डूंगर/सवाई माधोपुर: 28 वर्षीय युवक ने किया सुसा*इड, परिजनों को पता चलते ही पहुंचे सीएचसी मलारना डूंगर, अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को किया मृ*त घोषित, सूचना मिलने पर थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह सोलंकी पहुंचे मौके पर, अस्पताल में करवाया जा रहा है पोस्टमार्टम, प्रथम दृष्टया गृह क्लेश के चलते बताया जा रहा है सुसाइड करना, पुलिस जुटी मामल की जांच में।