शादी में जा रही युवती आई ट्रेन की च*पेट में
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ दुखद हादसा, शादी में जा रही युवती आई ट्रेन को चपेट में, गंभीर घायल युवती को 108 एंबुलेंस की सहायता से करवाया जिला अस्पताल में भर्ती, प्राथमिक उपचार के बाद युवती को जयपुर किया रैफर, कोटा हनुमानगढ़ ट्रेन से लाखेरी इंदरगढ़ जा रही थी युवती।