सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर आज दिनदहाड़े फायरिंग की घटना ने सनसनी फैला दी। फायरिंग की घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बजरिया स्थित टोंक बस स्टैंड पर पुरानी रंजिश के चलते युवक जीतू सिंधी द्वारा करमोदा निवासी दिलशाद उर्फ दिल्लू पर फायरिंग कर दी गई, जिसके चलते दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल अवस्था में दिलशाद को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और फायरिंग कर फरार हुए युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा दबिश दी जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों में पुरानी रंजिश चल रही थी जिसके चलते जीतू सिंधी द्वारा दिलशाद पर फायर किया गया। फायर करने के बाद आरोपी युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गया जिसके साथ शंकर जंगम नाम के एक युवक का नाम भी सामने आ रहा है।
घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई। वहीं घायल युवक के गांव के लोगों ने करमोदा गांव पर जाम लगाकर लालसोट कोटा मेगा हाईवे जाम कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक दिनेश मीना, सूरवाल थाना प्रभारी रामसिंह यादव जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ हर हाल में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों द्वारा जाम खोला गया।
इसके साथ ही पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी युवक जीतू द्वारा टोंक बस स्टैंड पर कब्जा कर कुछ थड़ियां स्थापित की गई हैं, जिनसे वह अपनी आसामाजिक गतिविधियां संचालित करता है। इसके बाद नगर परिषद के दस्ते के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और थड़ियों को ध्वस्त कर सामान जब्त करने की कार्रवाई की गई। घटना के बाद शहर में एकबारगी तनाव व्याप्त हो गया। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने विभिन्न टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक दिल्लू की हालत खतरे से बाहर बताई। उसका ऑपरेशन कर 2 गोलियाँ निकाल दी गई हैं। फिलहाल मुख्यालय पर पूरी तरह शान्ति है। बहरहाल अब यह खुलासा तो पुलिस ही अपनी जाँच के बाद करेगी की यह हालात आखिर क्यों पैदा हुए?
इनका कहना है:-
जीतू सिंधी व उसके साथियों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुधीर चौधरी, पुलिस अधीक्षक – सवाई माधोपुर
आरोपी जितेन्द्र सिंधी व शंकर जंगम ने रेलवे स्टेशन के पास एक युवक पर फायरिंग की है। आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राजकुमार, थानाधिकारी मानटाउन
रेलवे स्टेशन पर फायरिंग की वारदात हुई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
धर्मेंद्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर