राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 का शुभारंभ आज सोमवार को ग्राम पंचायत खटुपुरा द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भडेरड़ा के खेल मैदान प्रांगण में मुख्य अतिथि सुदामा मीणा जिला प्रमुख सवाई माधोपुर द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने खटुपुरा विद्यालय में दो कमरे निर्माण करवाने की तथा भडेरड़ा विद्यालय में संपूर्ण भवन की छत मरम्मत करवाने की घोषणा की।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डिग्गी प्रसाद मीणा ने ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिताओं को गांव की प्रतिभाओं को आगे ले जाने वाला कदम बताया। उन्होंने ग्रामवासियों को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ खेलकूद गतिविधियों को संपन्न करने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच शाहिद अली द्वारा की गई। सरपंच ने अतिथियों को गांव की समस्याओं से अवगत करवाया एवं अतिथियों का स्वागत किया।
प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्य शिवचरण मीणा द्वारा प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धर्मसिंह मीणा, पंचायत समिति सदस्य सलीम नजा, लक्ष्मीकांत मीणा, धनसिंह मीणा एवं धर्मराज मीणा थे। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिला प्रमुख द्वारा टीमों का परिचय लिया गया। आज महिला एवं पुरुषों का कबड्डी मैच खेला गया।
जिला प्रमुख ने महिला कबड्डी के रोचक मुकाबले को अंतिम समय तक देखा। प्रतियोगिता के निर्णायक शारीरिक शिक्षक भागचंद सैनी एवं अर्चना पाराशर शारीरिक शिक्षक थी। खेलों को ग्रावासियों ने उत्साह के साथ देखा। इस अवसर पर मंजू प्रधानाध्यापिका, इकबाल हुसैन, रामवतार जांगिड़, विनीता राजावत, मंजू मीणा, अनीता शर्मा एवं विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था।