गंगापुर सिटी के लिए 21 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन एवं धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।
अनशनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 30 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा अनशन पर बैठे युवाओं का ना तो मेडिकल करवाया गया ना ही कोई भी प्रशासनिक अधिकारी वहां बैठे युवाओं से वार्ता करने आए।
उन्होंने कहा कि हम सभी युवा गैर राजनीतिक मंच के माध्यम से प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि जब तक हमारी सांसे चलेगी तब तक हम समस्याओं के समाधान के लिए लड़ते रहेंगे।
आमरण अनशन के दूसरे दिन पूर्व जिला प्रमुख पंखीलाल मीणा और पूर्व आईएएस पी.आर. मीना ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम युवाओं के साथ हैं और इनकी सभी मांगे वाजिब हैं, प्रशासन को उनकी मांगे माननी चाहिए। यदि मांगे नहीं मानी जाती हैं तो गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र का युवा और किसान जल्दी ही उग्र आंदोलन करेगा।
इस दौरान धरनास्थल पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गंगापुर सिटी अक्षय मीणा डिबस्या, छात्रसंघ अध्यक्ष गंगापुर सिटी चतर सिंह मीणा, युवा नेता गंगापुर सिटी सुबह सिंह सेमाडा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बृजभूषण खड़ीप, जवान सिंह मोहचा, लाखन बगलाई, नरेश मोहचा, सहित दर्जनों युवक धरना स्थल पर मौजूद रहे।