जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने शुक्रवार को खिरनी में जनसुनवाई तथा जौलन्दा में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की वृद्धावस्था पैंशन, पेयजल, अतिक्रमण, नरेगा में कार्य दिलवाने, खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने की समस्याओं का समाधान किया।
जिला कलेक्टर ने खिरनी के अटल सेवा केन्द्र में ग्रामीणों की ओर से खाद्य सुरक्षा सूची में नाम नहीं होने की शिकायत करने पर कहा कि जिन लोगों को गेहूं नही मिल रहा है वे लोग फार्म भरकर जमा करवा दें। फार्म की जांच करवाकर पात्र व्यक्तियों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ दिए जायेंगे।
इसी प्रकार जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में वृद्धवस्था पैंशन के लिये संबंधित को निर्देश दिए तथा अन्य कई समस्याओं का समाधान किया।
जौलन्दा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने जौलन्दा आने वाले मार्ग पर अतिक्रमण तथा गन्दगी फैले रहने की शिकायत की। इस पर जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाया कि अतिक्रमण करने वाले भी गांव के ही लोग हैं। उन्होंने कहा कि अगर समस्त ग्रामीण सामुहिक रूप से अतिक्रमण करने वालों को पाबन्द करें तथा अतिक्रमण में भागीदार न बने तो अतिक्रमण की समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने अतिक्रमण हटवाने के लिये ग्राम सेवक को निर्देश दिए और उन्होंने मार्ग की गन्दगी की सफाई करवाने के भी निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर से ग्रामीणों ने शिकायत करी कि बडोदिया से जौलन्दा के मार्ग पर सड़क टूटी होने के कारण आवागमन में परेशानी होती है। इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ने अवगत कराया कि इस मार्ग पर नवीन सड़क निर्माण के लिये स्वीकृति मिल गई है जल्द की निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने जौलन्दा में पशु चिकित्सालय के लिये जमीन आवंटित करने की मांग की जिस पर अवगत कराया गया कि जौलन्दा में पशु चिकित्सालय के लिये जमीन आवंटित हो गई है।
इसी प्रकार ग्रामीणों ने बाडौदिया में फ्लोराइड युक्त खारा पानी होने की शिकायत की जिस पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिक्षण अभियन्ता ने बताया कि बडौदिया गांव के पेयजल की जांच करवा ली जाएगी और यदि जांच में 1500 से अधिक टीडीएस पाया गया तो गांव में विभाग की ओर से आरओ लगवाने की कार्यवाही की जाएगी।
इसी प्रकार ग्रामीणों ने जौलन्दा ग्राम पंचायत में नरेगा के कार्य शुरू करवाने का आग्रह किया। जिस पर विकास अधिकारी योगेश कुमार मीना ने बताया कि वर्तमान में जौलन्दा में 43 कार्य नरेगा में चल रहे हैं। जिला कलेक्टर ने कहा कि इसके अतिरिक्त भी कार्य के प्रस्ताव बनवाकर भिजवाए जायें और ग्रामीणों को नरेगा में कार्य दिए जाये।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मामनसिंह, उपखंड अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।