सवाई माधोपुर:- माॅनसून के दौरान जिले में व्यापक स्तर पर पौधरोपण करवाया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देशन में विभिन्न विभागों की सहभागिता एवं समन्वय से वृक्षारोपण अभियान में जिले में 12 लाख 21 हजार 100 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। वृक्षारोपण अभियान के तहत 8 लाख 2 हजार 690 पौधे सवाई माधोपुर एवं 4 लाख 18 हजार 410 पौधे गंगापुर सिटी जिले में लगाए जाएंगे।
वृक्षारोपण अभियान के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीणा एवं सामाजिक वानिकी उपवन संरक्षक श्रवण रेड्डी ने वीसी के जरिए सभी विभागों की ब्लाकों एवं पंचायत समिति स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की तथा कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों से सघन वृक्षारोपण हेतु वन टू वन संवाद कर लक्ष्य अनुसार कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास एवं सुनियोजित प्लानिंग के साथ अभियान को क्रियान्वित करें तथा सभी विभागों का समन्वय रहे। अभियान को बेहतर रूप से क्रियान्वित करने के लिए मानसून की पहली बारिश के साथ ही पौधरोपण किया जाए तथा पौधों की समुचित देखभाल की जाए। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिले की तैयारियों की दी जानकारी:-
मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीणा ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान अन्तर्गत जिले में सभी विभागों के समन्वय एवं जनसहभागिता से 12 लाख 21 हजार 100 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पौधरोपण अभियान के तहत जमीन चिन्हित कर महानरेगा योजनान्तर्गत सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा अभिभावकों के सहयोग से एवं नगर निकायों में शहरवासियों के सहयोग से व्यापक स्तर पर पौधरोपण कर देखभाल की जाएगी।
विभागवार यह रहेंगे पौधरोपण लक्ष्य:- सीईओ हरिराम मीणा ने बताया कि जिले में शिक्षा विभाग द्वारा 4 लाख पौधे, वन विभाग द्वारा 2 लाख 5 हजार पौधे, मनरेगा के तहत 1 लाख 78 हजार पौधे, जल ग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा 52 हजार पौधे, नगर परिषद / नगर पालिकाओं द्वारा 1 लाख 20 हजार पौधे, खनिज विभाग द्वारा 10 हजार पौधे, जल संसाधन विभाग द्वारा 10 हजार पौधे, उद्यान विभाग द्वारा 1 लाख 50 हजार पौधे, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 30 हजार पौधे, पुलिस विभाग द्वारा 5 हजार पौधे, राजस्व विभाग द्वारा 5 हजार पौधे, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 हजार पौधे, राजीविका द्वारा 2 हजार 100 पौधे, चिकित्सा विभाग द्वारा 8 हजार पौधे लगाए जाएंगे।
इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिल कुमार चौधरी, पीएचईडी एक्सईएन एस के सिंघल, एसीएमएचओ डाॅ धर्मसिंह मीणा , डीईओ प्रारंभिक मंजू लता जैन , एपीआरओ सुरेन्द्र मीणा , नगरपरिषद एक्सईएन पंकज मीणा , वाटरशेड एसई , सीडीपीओ, सहित सभी विभागों की ब्लाकों एवं पंचायत समिति स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
साक्षात्कार दिनांक -12.06.2024
आवेदन की अंतिम तिथि – 10.06.2024
मो. 946146 2222, 98876 41704