श्रमिक डायरी रजिस्ट्रेशन के लिए भारी भरकम ओवर चार्जिंग जैसी शिकायतें मिलने पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, सवाई माधोपुर के उपनिदेशक पंकज मीना के निर्देशन में जांच दलों ने ई-मित्र कियोस्को की जांच की। जांच में ई-मित्र कियोस्क सुरेन्द्र कुमार धणोली जीप स्टैण्ड के पास सवाई माधोपुर, दीपक शर्मा ग्राम पंचायत भैडोला पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा एवं पिन्टू महावर लाल मंदिर के सामने उदेई मोड़ गंगापुर सिटी द्वारा श्रमिक डायरी रजिस्ट्रेशन के लिए प्रति आवेदन 700 से 1800 रूपये लिया जाना पाया गया। उक्त ई-मित्रों पर भारी भरकम ओवर चार्जिंग के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए तीनों ई-मित्रों को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
उपनिदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग,सवाई माधोपुर पंकज मीना ने बताया की ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन किये जाने वाले आवेदनों के लिए सरकारी सेवा शुल्क 50 रूपये (जिसमे फॉर्म ऑनलाईन करना, पेपर स्कैन, फॉर्म प्रिन्ट शामिल है), वाणिज्यिक सेवा शुल्क 100 रूपये एवं विभागीय सेवा शुल्क अलग से है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की आमजन ई-मित्र रेट लिस्ट के अनुसार आवेदन शुल्क दिया जाना एवं आवेदन शुल्क की प्राप्ति रसीद लिया जाना सुनिश्चित करें, साथ ही आवेदन स्वयं या परिवार के किसी सदस्य के माध्यम से करवायें, किसी मध्यस्थ व्यक्ति के माध्यम से आवेदन नहीं करावें।