राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार संचालित अभियान अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन के तहत जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर अतुल कुमार सक्सेना के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित निः शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आज शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ढाबी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। चिकित्सा शिविर में पहुंचे सभी डॉक्टर का माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। चिकित्सा शिविर में लगभग 90 से अधिक लोगों ने रक्तचाप, ब्लड शुगर तथा नाक, कान, गला व नेत्र संबंधी बीमारियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श तथा निःशुल्क दवा वितरण का लाभ लिया।
साथ ही जिन वृद्धजनों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, उनके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा निःशुल्क स्टिक का वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर में उपस्थित सचिव व डॉक्टरों ने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज और सही डॉक्टरों का पता न होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसके लिए ऐसे निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाता रहना आवश्यक है। इस अवसर पर जनरल फिजीशियन डॉ. राजकुमार मीना, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. रूकमणी मीना, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेन्द्र गुप्ता, नर्सिंग स्टॉफ मुरारी लाल मीना, वृद्धाश्रम संचालक रविन्द्र बसावतिया व अन्य वृद्धाश्रम स्टॉफगण मौजूद थे।