Sunday , 6 October 2024

जिला कलक्टर ने बलरिया में रात्रि चौपाल कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सवाई माधोपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित व सुगम निस्तारण करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत बलरिया के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए है। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी राजकीय कार्यालय, विद्यालयों, सड़क मार्गों, रास्ते सार्वजनिक सम्पत्ति है, जिनका सम्पादन आमजन के हितार्थ राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।

 

 

उन्होंने सभी नागरिकों से सार्वजनिक सम्पत्ति पर किसी प्रकार का अतिक्रमण व अनावश्यक लेखन आदि अवांछनीय गतिविधियां नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति इस प्रकार की अवांछनीय व अनुचित गतिविधि में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा को सभी राजकीय विद्यालयों, छात्रावासों और अन्य कार्यालयों में कार्य करने वाले कार्मिकों की उपस्थिति जांचने के साथ-साथ कार्यालयों में गुणवत्तापरक कार्य सम्पादित कराने के निर्देश दिए है।

 

 

District Collector listened to the problems of the villagers in sawai madhopur

 

 

 

जिला कलक्टर ने तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा नीरज सिंह, ग्राम विकास अधिकारी एवं जेटीए को बलरिया ग्राम पंचायत के सभी राजस्व ग्रामों की सड़कों व रास्तों का सर्वे कर मरम्मत एवं सड़कों के पुर्ननिर्माण होने योग्य कार्यों के प्रस्ताव बनाकर जिला परिषद कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए है। वहीं जोया पुत्री पीर मोहम्मद का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए है। जिला कलक्टर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण में पेड़ पौधों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि मानसून के दौरान राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थियों को पांच-पांच पौधे वितरित किए जाएंगे। जिनका रोपण उनके अभिभावकों द्वारा खेत, मेड़ व घर तथा अन्यत्र उपयुक्त स्थान पर किया जाएगा। उन्होंने सभी अभिभावकों से पेड़ों का भी अपने बच्चों की तरह पालन पोषण करने की अपील की है। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा लक्ष्मीपुरा गांव से डाबरा तक के मार्ग पर मौरम गिट्टियां डलवाकर मार्ग सुचारू करने, बैरवा बस्ती से सेणाहाली तलाई तक ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, विवाह प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने संबंधी शिकायते की।

 

 

इस पर जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। रात्रि चौपाल में एसडीएम चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लाखन सिंह, तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा नीरज सिंह, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा, सीडीपीओ आईसीडीएस सुमन शर्मा, सरपंच सीमा मीना, पीईईओ बलरिया रामसिंह मीना, उद्यान विभाग चौथ का बरवाड़ा गिर्राज प्रसाद, सहायक कृषि अधिकारी विनोद कुमार जैन, रसद विभाग की ई.आई. पूजा मीना, पशुपालन से प्रीतम सिंह सैनी सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

Ranthambore tiger movement in a village of khandar sawai madhopur

गांव से निकलकर खेतों में पहुंचा बाघ

गांव से निकलकर खेतों में पहुंचा बाघ       सवाई माधोपुर: मई गांव से …

Wildlife week celebrated in Rajiv Gandhi natural museum ranthambore

प्राकृतिक संग्रहालय में मनाया वन्यजीव सप्ताह

सवाई माधोपुर: राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा शनिवार को वन्य जीव सप्ताह मनाया …

Gypsy loaded with tourists overturns in Ranthambore Sawai Madhopur

रणथंभौर में पर्यटकों से भरी जिप्सी पलटी

सवाई माधोपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क के टाईगर सफारी के दौरान जोन नंबर सात में पर्यटकों …

Chauth ka barwada police news mining 5 oct 24

अवैध बजरी से भरे डंपर सहित चालक को दबोचा 

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध बजरी से …

Action will be taken against 3 including former Municipal Council Commissioner Sawai Madhopur

पूर्व नगर परिषद आयुक्त सहित 3 के खिलाफ होगी कार्रवाई 

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले में फ*र्जी और कूट*रचित दस्तावेज तैयार कर फ*र्जी पट्टा जारी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !