अल्पसंख्यक समुदाय के बालकों कों शिक्षा अनुकूल वातावरण में निः शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए संचालित राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय, सवाई माधोपुर के नवीन सत्र 2023-24 में कक्षा 6, 7, 8 एवं कक्षा 9 में प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना ने बताया कि विद्यालय में प्रवेशित सभी बालकों को 150 रूपए प्रति महीने स्टाईपेंड, प्रातः नाश्ता, दोनों समय भोजन, पठन सामग्री जैसे बैग, किताबे, नोट बुक, पेन पैंसिल तथा दो ड्रेस सहित दैनिक उपयोग की सामग्री निः शुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए दो फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा की अंकतालिका, टीसी, आय प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड ठींगला स्थित राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय, सवाईमाधोपुर में जमा करवाएं।
अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अमानत खान मोबाइल नम्बर 9928808331 व 9636045932 अथवा कार्यालय के दूरभाष नं. 07462-220359 पर सम्पर्क कर सकते है।