देशव्यापी महामारी के चलते कई राज्यों में अर्ध लॉकडाउन की स्थिति है फिर भी हालात खराब होते नजर आ रहे हैं। राजस्थान सरकार के द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए दो दिन पहले लगाए गये जन अनुशासन पखवाड़ा के कर्फ्यू के बाद भी ग्रामीण लोग बेपरवाह नजर आए और बिना काम के ही बाजारों में लोग घूमते दिखे। तेज कुमार पाठक सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि थाना अधिकारी बृजेश कुमार मीणा के द्वारा लगातार उपखंड बामनवास के गांव में लोगों से जनसंपर्क कर जनता को और राहत सुविधा देते हुए पुलिस अपनी ड्यूटी बखूबी के साथ निभा रही है।
जब कुछ दुकानदारों के द्वारा मनमाने तरीके से सामानों पर अधिक पैसा लेने की सूचना मिली तो पुलिस की समझाइश के बाद अब आवश्यक सामग्री उचित एमआरपी पर दी गई। दिनभर तहसीलदार थानाधिकारी के द्वारा 2 दर्जन से अधिक लोगों के चालान काटे गए और उन्हें अर्थदंड से दंडित किया।