वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाॅईज यूनियन कोटा मंडल एआईआरएफ के आह्वान पर 8 से 11 मई तक विभिन्न मांगों को लेकर क्रमिक अनशन किया जा रहा है।
उसी कड़ी में सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाॅईज यूनियन के बैनर तले रेलवे के कई कर्मचारी 72 घंटे के अनशन पर बैठे हुए है। इस मौके पर अनशनकारियों ने मुख्य मांगे पूरी करने के संबंध में मांग करते हुए कहा कि एनपीएस हटाया जाए, पुरानी गारटेंड पेंशन/फैमिली पेंशन बहाल की जाए, न्यूनतम वेतन एवं फिटमेंट फार्मूले में दिए गए आश्वासन के अनुरूप तत्काल सुधार किया जाए, रेलों के निजीकरण की नीति पर रोक लगाई जाए, रनिंग स्टाफ के माईलेज-किलोमीटर एलाउंस का रिवीजन बकाया है उसे 7वें वेतन आयोग के तहत रिवीजन किया जाए सहित विभिन्न मांगों को लेकर 72 घंटे का अनषन किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अगर फिर भी हमारी मांगे नहीं मानी गई जो यूनियन के आदेशानुसार आगे के कार्यक्रम बनाकर उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।