एआईएसएफ ने कॉलेजों द्वारा छात्रों से अवैध फीस वसूली का किया विरोध
बीएड व बीएसटीसी कॉलेज के छात्रों को अत्यधिक परेशान किया जा रहा है। कॉलेज वाले कभी किट के नाम पर तो कभी डोनेशन के नाम पर छात्रों को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला सचिव विवेक कुमार सैनी ने बताया कि सवाई माधोपुर में बीएड व बीएसटीसी कॉलेज के छात्रों को अत्यधिक परेशान किया जा रहा है। कॉलेज वाले छात्रों को कभी किट के नाम पर तो कभी डोनेशन के नाम पर आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
छात्रों ने बताया कि नियमित कॉलेज जा रहे हैं तो भी उनसे किट के नाम पर 4100 रुपए एवं 5100 रुपए राशि वसूल रहे है। लेकिन किट में आधी राशि की भी सामग्री उपलब्ध नहीं है, पैंट शर्ट, एक बैग व कुछ डायरीओं के इतने रुपए वसूले जा रहे हैं। एआईएसएफ छात्रों से निवेदन करता है की जिन भी छात्रों के साथ ऐसा हो रहा है वे सभी कॉलेज वालो से किट या कोई भी अतिरिक्त वसूली पर शुल्क रसीद लेवे और शिकायत करे। साथ ही एआईएसएफ ने प्रशासन से मांग कि है की ऐसे कॉलेजों के प्रति तुरंत कार्रवाई करें अन्यथा छात्रों के साथ पहले की तरह सड़क पर संघर्ष होगा।