भारत विकास परिषद शाखा मानटाउन का फाग उत्सव व वार्षिक चुनाव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाखा सचिव राम प्रताप सिंह ने बताया कि हरिप्रसाद शर्मा, दिनेश, हेमंत गर्ग, मीना शर्मा द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। फाग उत्सव की सांस्कृतिक संध्या पर नृत्य गीत पर मंजू, सविता, कविता नामा, मेनका, इंदु, प्रीति, बबिता गुप्ता ने होली के गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।
वहीं नरेश प्रधान, कविश नामा, डॉ. नरेश बंजारा ने गीत प्रस्तुत किये। सानवी शर्मा ने नृत्य प्रस्तुत किया। सांकृतिक संध्या के पश्चात चुनाव अधिकारी नरेन्द्र मोहन गर्ग, महावीर सिंहल ने वार्षिक चुनाव सम्पन्न करवाए। ज्ञानेंद्र शर्मा को अध्यक्ष, राम प्रताप सिंह को सचिव, कपिल नामा को कोषाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सिटी हम्मीर शाखा से सुरेश, सत्यनारायण, राकेश, रामावतार गौतम उपस्थित रहे। हेमंत गर्ग जी को प्रांतीय सचिव नियुक्त किये जाने पर सम्मानित किया गया।