चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र में मौसम खराब होने के साथ बूंदाबांदी ने किसानों की धड़कनें बढ़ा दी है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में सरसों की फसल पकने पर कटाई जारी है। वहीं गेहूं, जौ, चने की फैसलें पकने की तैयारी कर रही है। परंतु तीन-चार दिनों से बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी तेज हवाओं ने किसानों के सपनों को मुंगेरीलाल के सपनों की तरह लगने लगा है।
किसान रामराज चौधरी, शंकर गुर्जर, शिवनारायण मीणा ने बताया कि इस वर्ष भी हर वर्षों की भांति सरसों की बंपर फसल पैदावार होने वाली है किसान अपना-अपना सपना सजाया हुआ है किसी को कर चुकाना है तो किसी को बेटियों की शादी करनी है। परंतु एक सप्ताह से मौसम खराब होने के साथ बारिश तेज हवाओं ने पक्की पकाई सरसों की फसल के साथ गेहूं, जौ, चने की फसल पकने की तैयारी के साथ फल फूल रही है। जिसके चलते तेज हवाओं वह बारिश होने पर ही है फसल नष्ट होने का डर है।