बाटोदा थाना पुलिस ने धारदार तलवार लहराते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तलवार बरामद की है। पुलिस ने आरोपी बनकेश पुत्र रामहेत उर्फ रत्तिराम को गिरफ्तार किया है। बाटोदा थानाधिकारी परमेन्द्र सिंह ने बताया की सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाशचन्द व पुलिस उपाधीक्षक वृत बामनवास संतराम के निकट सुपरवीजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
उन्होंने बताया की किरोडीलाल एएसआई मय टीम द्वारा अवैध आर्म्स के विरूद्व कार्रवाई करते हुए आरोपी बनकेश पुत्र रामहेत उर्फ रत्तिराम निवासी बिछौछ, बाटोदा को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से अवैध तलवार बरामद की है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में बाटोदा थाने पर मामला पंजीबद्व किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान सूचना मिली कि ग्राम बिछौछ में रामलाल सरपंच के मकान के पास घमण्डी मीना के मकान के सामने एक व्यक्ति धारदार लोहे की नंगी तलवार लेकर घुम रहा है और घमण्डी मीना से झगड़ा होने की संभावना है। इस पर सहायक उप निरीक्षक किरोडी लाल मय जाप्ता के बिछौछ रामलाल सरपंच के मकान के सामने पहुंचे तो वहां पर एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ मे लोहा की धारदार नंगी तलवार लेकर लहरा रहा था और कह रहा था कि घमण्डी बाहर निकल तुझे बताता हूँ।
जिसे पकडकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बनकेश पुत्र रामहेत उर्फ रत्तिराम निवासी बिछौछ बाटोदा का होना बताया। जिसके कब्जे से मिली नुकीला धारदार नंगी तलवार को जब्त कर आरोपी बनकेश मीना को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अनुसंधान व गहन पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक किरोडी लाल, रामनिवास कांस्टेबल, सोहन लाल कांस्टेबल, शीशराम कांस्टेबल, राजू यादव कांस्टेबल एवं शिवलाल कांस्टेबल शामिल रहे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उ.मा. विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9461462222, 9887641704