रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप एवं युवा टीम निवाड़ी के तत्वावधान में पलक (मिताली) के तृतीय जन्मदिन के अवसर पर निज निवास निवाड़ी की पावन धरती पर दुसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ग्रुप मीडिया प्रभारी कालूराम मीना जौलन्दा ने बताया कि रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के शिविर प्रभारी विजेन्द्र निवाड़ी ने अपनी सुपुत्री पलक (मिताली) के जन्मदिन शुभ अवसर पर डेंगू पीड़ित मरीजों की सहायतार्थ रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया और अपने मित्रों व संबंधियों को जानकारी दी। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप एवं युवा टीम निवाड़ी ने मिलकर के प्रत्येक पंचायत रक्तवीर पंचायत के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जागरूक एम गम्भीरा के इस मिशन से हजारों लोग जुड़ चुके है और रक्तदान के लिए आगे आ रहे है। संस्था की ओर से 116वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा गया महिला भी ब्लड डोनेट करतीं नजर आई। शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया। लगभग 15 रक्तवीरों ने अपने जीवन काल में पहली बार रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरो को प्रशंसा पत्र एवं दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिविर प्रभारी महेन्द्र निमोद, सिंगर धनराज टिगरिया, विकास दुजई, राधेश्याम निवाड़ी, रामलखन भाडोती, विक्रम निवाड़ी, रामशरूप, सोनू शक्सनपुरा एवं शिवराज आदि मौजूद रहे।